सूरत : फोस्टा चुनाव में इनको ही होगा वोटिंग का अधिकार, जानें
रंगीन कपड़े का व्यापारी ही बन पाएंगा फोस्टा का सदस्य
एशिया खंड की सबसे बड़ी कपड़ा मंडी सूरत में 70 हजार दुकानों के कपड़ा व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करनेवाला संगठन फेडरेशन ऑफ़ सूरत ट्रेड एंड टेक्सटाइल एसोसिएशन ( फोस्टा ) का संविधान सेक्शन 8 के अंतर्गत रजिस्टर्ड कराया गया है। फोस्टा के संविधान के अंतर्गत सूरत कपड़ा बाजार से जुड़े कपड़ा व्यापारियों को फोस्टा के सदस्य बनने का अवसर मिलेगा।
मेम्बरशिप ड्राइव चलाई जाएगी
फोस्टा के सदस्य बनने के लिए प्रोसेस्ड ( रंगीन ) कपड़े का व्यापारी होना अनिवार्य है। जिसमें तीन केटेगरी के अंतर्गत ( प्लेटिनम, सिल्वर, गोल्ड ) मेम्बरशिप ड्राइव चलाई जाएगी। जिसमें प्रोसेस्ड ( रंगीन ) कपड़े का व्यापार कर रहे व्यापारी फोस्टा के सदस्य बन सकते है।
फोस्टा के इन तीन में से कोई भी एक केटेगरी का सदस्य ही चुनावी प्रक्रिया में उम्मीदवारी हेतु आवेदन भर सकते है और वोटिंग का अधिकार भी फोस्टा सदस्य को ही मिलेगा। जिसमें लगभग प्लेटिनम में 50 प्रतिशत, गोल्ड में 30 प्रतिशत और सिल्वर में 20 प्रतिशत के तौर पर भाग लेने का अवसर मिलेगा।
एआई आधारित एप्लिकेशन उपयोगी साबित होगा
फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने बताया कि साथ ही फोस्टा द्वारा एक आधुनिक तकनीक और एआई आधारित सॉफ्टवेर / एप्लिकेशन बनाया गया है। ये एप व्यापार की सुरक्षा एव जानकारी के साथ-साथ व्यापारी सूचना आदान-प्रदान एवं विकास के लिए वरदान साबित होगी।