
गोगुन्दा के भुताला गांव में जमीनी विवाद को लेकर चाकू से वार कर की युवक की हत्या
उदयपुर (कांतिलाल मांडोत) । उदयपुर जिले के गोगुन्दा थाना क्षेत्र केभूताला गांव में गत रात एक व्यक्ति पर चाकू से वार कर दिया। भूताला गांव में धारदार हथियार से एक युवक पर हमला कर दिया। हमले में गंभीर घायल शंकरसिंह की इलाज के लिए एमबी अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान शंकरसिंह की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि शंकरसिंह की मौत के पीछे जमीन विवाद था। उदयपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी के बाहर खड़े परिजनों ने मीडिया के समक्ष आरोप लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। आरोपी पहले भी इस तरह की मारपीट करने को अंजाम दे चुके थे।
भूताला सरपंच मोहनसिंह शंकरसिंह घायल होने से लेकर अंतिम सांस लेने तक साथ थे। सरपंच के अनुसार भूताला गांव के कालूसिंह और शंकरसिंह के बीच आपसी विवाद चल रहा था। जिसका ताल्लुक जमीन से लेकर था। जबकि विवादित जमीन में ही आरोपी ने अपना मकान का निर्माण करवा दिया। उपरोक्त विवाद के चलते शंकरसिंह पर हमला किया होने की लोकश्रुति है। इसके पीछे पुलिस की जांच के बाद ही घटना का पता चल पाएगा। हमले का आरोप कालूसिंह ,उनके जमाई और तीन चार अन्य व्यक्ति पर लगाया जा रहा है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर दिया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस जांच में जुट गई है।



