सूरत

सूरत में राजस्थान स्थापना दिवस पर 11 हजार महिला एक साथ पारंपरिक वेशभूषा में करेंगी घूमर

राजस्थान युवा संघ राजस्थान स्थापना दिवस को गुज-राज महोत्सव के रूप में मनाएंगी

सूरत शहर में राजस्थान युवा संघ 30 मार्च राजस्थान स्थापना दिवस को गुज-राज महोत्सव के रूप में मनाने जा रहा है। यह गुजराती मारवाड़ी ( गुजरात में स्थायी निवास करने वाले मारवाड़ी ) समाज का स्नेह मिलन समारोह है। जिसमें समाज के लाखो लोग एकत्रित होंगे। कार्यक्रम मरुधर मैदान गोडादरा में रखा गया है, जो कि शाम 5 बजे से प्रारंभ होगा।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार प्रस्तुतियां देंगे

स्नेहमिलन के सांस्कृतिक आयोजन में राजस्थान से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार, बॉलीवुड प्ले बैक सिंगर जस्सू बिसू पार्टी, कालबेलिया नृत्यांगना आशा सपेरा, गायिका कौशल्या रामावत अपनी प्रस्तुतिया देंगी। इस कार्यक्रम में महिला शक्ति के लिए घूमर का एक कार्यक्रम भी रखा गया है, जिसमें 11 हजार महिला एक साथ पारंपरिक वेशभूषा में घूमर करके विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास होगा और साथ साथ चैत्र नवरात्र के पहले दिन माँ शक्ति की महा आरती होगी। जिसके लिए काशी के विद्वान पंडित आयेंगे। साथ ही साथ जल संचय जन भागीदारी अभियान बेटी बचाओ बेटी पढाओ आदि महिला सशक्तिकरण की शपथ भी दिलायी जाएंगी।

कर्म भूमि पर दिखेगी जन्म भूमि की संस्कृति की झलक

पत्रकार वार्ता में संस्था के अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत ने बताया कि कर्म भूमि पर जन्म भूमि की संस्कृति का नायाब प्रस्तुतीकरण होगा। घूमर के रजिस्ट्रेशन चालू है। ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों ही रजिस्ट्रेशन में महिलाए बढ़चढ कर भाग ले रही हैं। घूमर सीखाने के लिए विश्व रिकॉर्ड धारी कोरियोग्राफ़र रोहित शर्मा अपनी टीम के साथ पिछले 3 दिनो से सूरत के विभिन्न क्षेत्रों में सेंटर बनाकर ऑफलाइन ट्रेनिंग दी जा रही है। महिलाओं में घूमर विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए खूब जोश है। संस्था के कार्यकर्ता हर सोसाइटी में जाकर इस कार्यक्रम के लिए समाज के बंधुओं को आमंत्रित करते है और महिलाओं का घूमर का रजिस्ट्रेशन कर रहें हैं।
मरुधर मैदान पर मंडप का कार्य शुरू हो चुका है।

पत्रकार वार्ता में अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत, सचिव जगदीश शर्मा, उपाध्यक्ष राम अवतार पारीक, कोषाध्यक्ष रमेश राठी, मीडिया प्रभारी शिशपाल रातुसरिया,भरत राजपुरोहित, प्रकाश सिरवी समेत अग्रणी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button