सूरत

टीडीएस रिटर्न फाइल के पहले चेक करना होगा पेन व आधार लिंक स्टेटस

टीडीएस के F/Y 2023-24 के सेकिंड क्वाटर के रिटर्न फाइल की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 23 हैं। हर व्यापारी को अपना टीडीएस रिटर्न फाइल करने से पहले जॉब वर्क,कॉन्ट्रेक्टर,जिनका टीडीएस 1 या 2% करता हैं। इसे काटने से पहले आपको हर पार्टी का पेन व आधार लिंक हैं या नही व इनकम टैक्स पोट्रल या अपने निजी सॉफ्टवेयर से चेक कर सकते है या फिर आप उस पार्टी का पेन व आधार लिंक का स्क्रीन सूट भी मंगवा सकते हो।

अगर किसी पार्टी का लिंक नही है तो आपको उसका 20% की दर से टीडीएस काटना होगा और अगर आपने नही काटा तो आपको डिपार्टमेंट की तरफ से टीडीएस डिफॉल्ट का नोटिस भेजा जा सकता है। साथ ही उसका विथ व्याज व टीडीएस रिटर्न फाइल को रिवाइज भी करना पड़ सकता है।

कारण की सरकार द्ववारा बार बार मेसेज दिए जा रहे है।साथ ही सरकार ने कई बार पेन व आधार लिंक की तारीख को बढ़ाया था पर अब किसी भी व्यक्ति को लिंक करवाना हो तो पहले उसको 1000 रुपये की लेट फीस के साथ लिंक करवाना होगा।

–  नारायण शर्मा, टैक्स कंसलटेंट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button