सूरत
अफवाहों से बचे : दशहरा पर दोपहर 3 बजे के बाद बंद रहेगा टैक्सटाइल मार्केट
फोस्टा द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति से छेड़छाड़
सूरत। सूरत टेक्सटाइल कपड़ा बाजार मंगलवार 24 अक्टूबर 2023 को दशहरा के उपलक्ष में दोपहर 3 बजे के बाद सम्पूर्ण रूप से बंद रहेगा। सभी मार्केटों में मैनेजमेंट को यह सूचना एनाउन्स कर सहयोग देने की अपील की है।
फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकीम और महामंत्री दिनेश कटारिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है।
लेकिन कुछ तत्वों द्वारा फोस्टा द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में एडिट कर छेड़छाड़ कर उसमें संपूर्ण दिवस कपड़ा मार्केट बंद रहने का लेटर वायरल कर दिया गया है।
जिससे सभी व्यापारियों को इस अफवाह दूर रहने की अपील फोस्टा द्वारा की गई है। महामंत्री दिनेश कटारिया ने कहा कि संदर्भ में साइबर सेल में भी शिकायत फोस्टा द्वारा की गई है।