शिक्षा-रोजगार

सुल्तानपुर के रामरती इंटर कॉलेज में संपन्न हुई काव्य गोष्ठी

सुल्तानपुर। अखिल भारतीय साहित्य परिषद के तत्वावधान में रामरती इंटर कॉलेज द्वारिकागंज सुलतानपुर में एक कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कालेज के प्रबंधक भूपेंद्रनाथ वर्मा और मुख्य अतिथि की भूमिका में प्रधानाचार्य डॉ.रामजीत मंचासीन रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर रमेश चंद्र शर्मा नंदवंशी और पाठ्य पुस्तक लेखक सर्वेश कांत वर्मा ने कुशल संचालन किया। उक्त गोष्ठी परिषद के जिला अध्यक्ष आशु कवि मथुरा प्रसाद सिंह जटायु के निर्देशानुसार शिक्षा के महत्व विषय पर केंद्रित रही। जिसमें साहित्य की विभिन्न विधाओं द्वारा चर्चा परिचर्चा भी हुई। कवियों ने काव्य पाठ किया।

सर्वेश कांत वर्मा सरल ने शिक्षकों के ऊपर-है प्रलय निर्माण जिसकी गोद में, उसी का जीवन बताने जा रहा हूं, मैं कलम को गन बनाने जा रहा हूं-कविता पढ़ी तो बृजेश कुमार वर्मा ने शिक्षा के ऊपर-सफर है सफर को सफर समझ तू। रमेशचंद्र शर्मा नंदवंशी ने-कथनी और करनी का अंतर तुम्हारा है, बस इसी खाई को भरना ही मात्र मकसद हमारा है। प्रधानाचार्य डॉ.रामजीत ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए 6 सौ वर्ष पहले साहित्यिक महापुरुषों के साहित्य से सीख लेते हुए साहित्य में वैज्ञानिकता लाने की आवश्यकता है और कविता पाठ-फिजा में जो एक खुमारी है, बड़ी खुशियां मनाने की मौसम की तैयारी है, किया।

कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने शिक्षा के महत्व को बताते हुए सुदृढ़ शिक्षा व्यवस्था कायम रखने का संकल्प दोहराया। राजबहादुर राना ने -फागुन मस्त महीना मौसम जो ऋतुराज कहाता है, कविता पढ़ी। अध्यक्षीय संबोधन में प्रबंधक भूपेंद्रनाथ वर्मा शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए आभार ज्ञापित कर गोष्ठी का समापन किया।गोष्ठी में मनोज वर्मा, राजेंद्र यादव, विनोद,गुड्डू,सुशील मिश्रा, सुधीर मिश्रा, मोनू यादव, तुषार आदि गणमान्य लोगों की उपस्थित गौरवपूर्ण रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button