
धरावन गांव में भाई की हत्या कर फरार आरोपी को पुलिस ने जंगल से पकड़ा,पत्नी से अफेयर का शक
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत) । उदयपुर जिले के पानरवा थाना के धरावन फला गांव में एक भाई ने अपने सगे भाई पर मूसल से वार कर मार् दिया। पत्नी से अफेयर का शक था। आरोपी को पुलिस ने जंगल से पकड़ा। जंगल मे दो माह से पुलिस से छुपता फिर रहा था। पानरवा थाने में हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है।
पानरवा थाने के थानाधिकारी रामसिंह चूंडावत ने बताया कि हत्या की रिपॉर्ट के आधार पर जांच शुरू की गई। पानरवा थाना क्षेत्र के रहने वाले दिनेश पुत्र लालूराम सागिया ने दो महीने पहले अपने भाई की हत्या कर फरार हो गया। कांतिलाल एवं विलेश पलंग पर सोए हुए थे। कांतिलाल के सिर पर मूसल से दिनेश कुमार ने वार किया। करीब 11 बजे मेरा भाई हाथ मे लकड़े की मूसल लेकर कान्तिलाल के सिर पर वार कर रहा था। उस दौरान मुझे देखकर मेरे पीछे मुझे मारने के लिए दौड़ा लेकिन मैं जान बचाकर भाग गई।
पुलिस अधीक्षक मनोजकुमार के निर्देशन में फरार अभियुक्त दिनेश लालूराम सागिया भील निवासी धरावन फला नालवा की तलाश प्रारम्भ की गई। आरोपी की तलाश में गुजरात खेरवाड़ा पुलिस भेजी गई।अभियुक्त जंगल मे सोम घाटा, सरवन आदि जगह अपना ठिकाना बदलता रहा। पुलिस ने आरोपी की बहुत तलाश की गई।लेकिन जंगल मे पुलिस से बचकर रहता था। पुलिस के डर से हमेशा अपना ठिकाना बदलता रहता था। पुलिस ने सूचना के आधार पर रात को दबिश दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी जंगल मे फल और कंद मूल खाकर समय बिताता था। पुलिस ने दिनेश लालूराम भील उम्र 30 को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया गया। रात को दबिश देकर जंगल से पकड़कर लाने में थानाधिकारी रामसिंह,, कांस्टेबल बनवारी लाल,कांस्टेबल मुकेश एवं कांस्टेबल मोटाराम और कांस्टेबल विकास ने अहम भूमिका निभाई।