प्रादेशिक
लायंस क्लब उदयपुर का पदस्थापना समारोह
उदयपुर। आज लायंस क्लब उदयपुर का पद स्थापना समारोह शुभ केसर गार्डन में मनाया गया। नव गठित कार्यकारिणी के अध्यक्ष लॉयन गजेंद्र कुमार सोमानी द्वारा स्वागत उद्बोधन प्रदान किया गया, सचिव भगवती लोढा ने वर्ष पर्यंत की गए सेवा कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
समारोह के मुख्य अतिथि लायन कैलाश सोडानी व पद स्थापना अधिकारी के रूप में id लॉयन विनोद लाडिया ने नव गठित कार्यकारणी को पद स्थापित किया । पद स्थापना समारोह में पीडीजी, संभागीय अध्यक्ष ,अन्य क्लब से पधारे पदाधिकारियों व लॉयन सदस्य उपस्थित रहे।