
प्रेक्षा फाउंडेशन ने 151 गर्भवती महिलाओं को पोषण कीट बांटे
सूरत। शहर के विभिन्न जगहों पर सी.आर. पाटिल का जन्म दिन अलग- अलग तरीके से मनाया गया। कही पर रक्तदान शिवर लगाकर तो कही पर स्वास्थ्य परीक्षण तथा नेत्र परीक्षण के माध्यम से। वही सूरत के वेसु विस्तार में वेसु स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में प्रेक्षा फाउंडेशन एवं वार्ड नं 22 से बीजेपी नगर सेविका रश्मि गिरधारी साबू के नेतृत्व में केंदीय जल शक्ति मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष सी.आर.पाटिल का जन्मदिन के अवसर पर 151 गर्भवती बहनों को पोषण कीट वितरित किए। इस कार्यक्रम में आशा वर्कर और हेल्थ सेंटर के डॉक्टर एवं स्टाफ मौजूद रहे।
इस अवसर नगरसेविका रश्मि गिरधारी साबू ने बताया कि
महिला सशक्तिकरण और सुपोषण अभियान को मजबूत बनाने के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय मंत्री सी आर पाटिल के योजना को आगे बढ़ाने के लिए मै हमेशा तत्पर रहूंगी।
साबू ने बताया कि बहनों को मजबूत करने के लिए हमारा प्रेक्षा फाउंडेशन हमेशा आगे रहेगा। सीआर पाटिल के जन्मदिन के अवसर पर 151 पोषण कीट वितरित किए गए और आगे का लक्ष्य है कि अगले महीने 1100 सौ गर्भवती महिलाओं को पोषण कीट वितरण करुंगी ताकि उनका स्वास्थ सही रहे। इस अवसर पर प्रेक्षा फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहें।