
भारत की 14वीं वंदे एक्सप्रेस ट्रेन का आज राजस्थान में उद्घाटन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आधुनिक वंदे भारत ट्रेन राजस्थान को रफ्तार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
यह राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन है। इससे पहले वंदे भारत ट्रेनें दिल्ली से हिमाचल के वाराणसी, कटरा और अंब अंदौरा के लिए चल रही हैं। ट्रेन पुष्कर और अजमेर शरीफ दरगाह सहित राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों के लिए कनेक्टिविटी में सुधार करेगी। यह ट्रेन कनेक्टिविटी राजस्थान में सामाजिक और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगी
Rajasthan gets its first Vande Bharat Express today. This will significantly enhance connectivity and boost tourism. https://t.co/TqiCCHWeV9
— Narendra Modi (@narendramodi) April 12, 2023
वंदे भारत शताब्दी से 60 मिनट तेज चलती है
यह वंदे भारत एक्सप्रेस अजमेर और दिल्ली कैंट के बीच चलेगी और जयपुर, अलवर और गुड़गांव में रुकेगी। इस ट्रेन के शेड्यूल के मुताबिक यह ट्रेन दिल्ली कैंट से अजमेर के बीच की दूरी 5 घंटे 15 मिनट में तय करेगी, जो शताब्दी एक्सप्रेस से भी तेज होगी। वंदे भारत शताब्दी के मुकाबले ट्रैक पर करीब 60 मिनट तेज दौड़ेगी। यह दुनिया की पहली सेमी-हाई-स्पीड पैसेंजर ट्रेन होगी जो हाई-राइज ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइनों पर चलेगी।
वंदे भारत का किराया कितना है?
इस ट्रेन का किराया 1250 रुपए होगा। जिसमें खाने के लिए 308 रुपए देने पड़ते हैं। इसके अलावा एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2270 रुपए होगा और उसमें भी खाने-पीने के लिए 369 रुपए अतिरिक्त देने होंगे। हालांकि, इस ट्रेन में खाने का शुल्क वैकल्पिक है और अगर यात्री ‘भोजन नहीं’ का विकल्प चुनता है तो खानपान शुल्क किराए में नहीं जोड़ा जाएगा।
अजमेर जंक्शन से दिल्ली कैंट तक 1085 रुपये चेयर कार का किराया और 142 रुपये कैटरिंग चार्ज के रूप में देना होगा। जबकि एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2075 रुपये है और इसमें 175 रुपये केटरिंग चार्ज देना होता है।