रोटरी क्लब ऑफ सूरत सी फेस ने दिया एडवांस अल्ट्रासाऊंड मशीन का तोहफा
सूरत। रोटरी क्लब ऑफ सूरत सीफेस और ग्लोबल ग्रांट के माध्यम से रोटरी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वधान में सोमवार 29 जनवरी को मजूरागेट स्थित न्यू सिविल सरकारी हॉस्पिटल के रेडियोलॉजिस्ट विभाग की प्रमुख डॉ. पूर्वी देसाई व उनकी टीम को क्लब के ग्लोबल ग्रांट प्रोजेक्ट के तहत “अल्ट्रासाउंड सोनोग्राफी मशीन” सुपुर्द की गई।
क्लब अध्यक्षा सविता आर्या व सचिव मीनू पोद्दार ने बताया कि क्लब के मुख्य अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन निहिर दवे,जिला रोटरी फाउंडेशन अध्यक्ष रो.प्रशांत जानी, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निर्वाचित रो.तुषार शाह ने अल्ट्रासाउंड सोनोग्राफी मशीन का उद्धघाटन फीता काट कर किया।
टीआरएफ चेयर व प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर साधना साबू ने बताया कि लगभग 26 लाख रूपये लागत की डीसी 80 एक्स इनसाइड कलर डॉपलर यूनिट एसडी 8-1E सिंगल क्रिस्टल वॉल्यूम उत्तम जांच के आधुनिक फीचर्स उपलब्ध है जिससे कम से कम समय में पीड़िता की सोनोग्राफी हो पाएगी और इलाज शुरू हो जाएगा।
इस परियोजना के लिए अंतर्राष्ट्रीय भागीदार रोटरी क्लब ऑफ चार्लोट हॉल, यूएसए से रो. डॉ किरण महेता रहे। एंडोमेंट फंड रोटरी क्लब ओफ सूरत सीफेस और एंडोमेंट फंड गायत्री देवी वीरेंद्र साबू के अलावा रो.रविन्द्र आर्या, सविता आर्या, सुनील डांगी, आनंद पोद्दार, धर्मेंद्र जैन, शर्मिला जैन, मुरारी सराफ, नरेंद्र साधना साबू दान दाताओं ने चिकित्सा निदान इमेजिंग आधुनिक उपकरण के लिए राशि दान में दी। क्लब के द्वारा सभी दान दाताओं का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर क्लब के सभी पधाधिकारी, पूर्व अध्यक्ष, कविता सराफ, मोना गुप्ता, स्वीटी दांगी, विजया कोकरा के अलावा क्लब के सभी रोटेरियन उपस्थित रहे। न्यू सिविल हॉस्पिटल के डॉ.पूर्वी देसाई ब उनकी टीम ने क्लब का आभार प्रगट करते हुए प्रशंशा पत्र से समानित किया।