गुजरात : स्कूलों और कॉलेजों में इन दिनों वेकेशन होने से ज्यादातर लोग बच्चों को लेकर घूमने जाते है। ऐसे में नदी और तालाबों में लोगों के डूबने की घटनाएं सामने आ रही हैं। गुजरात के वडोदरा में चार, बोटाद में दो और बनासकांठा में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। आज साबरकांठा प्रांतिज में एक झील में डूबने से 3 लड़कियों की मौत हो गई है।
प्रांतिज के महादेवपुरा गांव के तालाब में डूबने से घड़ी गांव की तीन लड़कियों की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों को पता चलने पर पुलिस को बुलाया गया। स्थानीय लोगों और अग्निशमन कर्मियों ने इन तीनों लड़कियों के शव बरामद किए और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना उस वक्त हुई जब घड़ी गांव की ये तीन लड़कियां महादेवपुरा तालाब के पास बकरियां चराने आई थीं।