सचिन जीआईडीसी एसो. ने ट्रैफिक समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन
सचिन इंडस्ट्रीयल सोसायटी के सेक्रेटरी मयूर गोलवाला ने जिला कलक्टर, पुलिस आयुक्त अजय तोमर, हाइवे ऑथोरिटी, विधायक संदीप देसाई को ज्ञापन सौंपा है।
सूरत। नेशनल हाइवे जियाव बुडिया पर चार में से दो स्पीड ब्रेकर हटाने के बावजूद ट्रैफिक जाम की समस्या यथावत रहने से सचिन इंडस्ट्रीयल सोसायटी के सेक्रेटरी मयूर गोलवाला ने जिला कलक्टर, पुलिस आयुक्त अजय तोमर, हाइवे ऑथोरिटी, विधायक संदीप देसाई को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा है कि हजीरा मगदल्ला नेशनल हाइवे नंबर 53 पर जीयाव बुडिया चौराहे के 4 स्पीड ब्रेकर में से 2 ब्रेकर हटाए गए है। इसके बावजूद शाम 6 से 9 बजे तक ट्रैफिक जाम की समस्या यथावत है।
जिसका मुख्य कारण जीयाव बुडिया चौराहे के पास हेवी व्हिकल यूटर्न पलसाणा तरफ मारने से धीमे होते है। और कुछ वाहन बाएं तरफ पांडेसरा बमरोली रोड तरफ मुड़ते है। जिससे फोर व्हिल गाडियों की लंबी कतार लगने से ट्रैफिक की समस्या पैदा होती है। दूसरी ओर गभेणी चौराहे के पास भी उन तरफ जानेवाला रास्ता बंद है। जिसके कारण 100 फीसदी वाहनों को अनिवार्य जीयाव बुडिया चौराहे पर जाना पड़ता है। जीयाव बुडिया के पास हाइवे की एक तरऊ सर्विस रोड तैयार नहीं है। वहीं दूसरी ओर सर्विस रोड अधूरा जैसे है। जो भी एक ट्रैफिक का कारण है। चौराहे के पास ओवर ब्रिज कई समय से मंजूर हो गया है, लेकिन इसका काम अभी तक शुरू हुआ नहीं है।