सायरा : पानेर पंचायत के हथनीयावर गांव में पौधों का वितरण
उदयपुर। राजस्थान सरकार ने बेहतर स्वास्थ्य के लिए घर घर औषधि वितरण योजना के अंतर्गत गांवो में तैयार किए गए पौधों को उपखण्ड अधिकारी के निर्देशन और वन विभाग के सहयोग से घर- घर औषधि वितरण का आगाज हुआ। इस के बाद तहसील के अनेक गांवो में पौधा वितरण की प्रक्रिया तेज हुई है।
उदयपुर जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने तहसील स्तर के उपखण्ड अधिकारी को विशेष निर्देशन के तहत पौधा वितरण प्रक्रिया को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने के लिए लोगों को आठ पौधे उपलब्ध करवाये जा रहे है। उपखण्ड अधिकारी समय समय पर नर्सरी पर जाकर उचित दिशा निर्देश दे रहे है। इसी श्रृंखला में आज सायरा के पानेर पंचायत के हथनीयवर गाँव मे गांव वासियो को पौधा वितरण किया। सायरा वन अधिकारी मानवेन्द्रसिंह ने बताया कि चारो जाति के पौधे 40 घरों में वितरण किए गए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सायरा उपप्रधान भरतसिंह,पानेर सरपंच भँवरी बाई ,पीओ भंवरसिंह के हाथों पौधे वितरण किए। इस अयोजन में ग्रामीण एकत्रित हुए।