सूरत

साकेत प्रेरित “लाडली एक पहल” ग्रुप ने की जरूरतमंद दो बेटियों की मदद

साकेत ने सेवानिवृत्त पुलिस आयुक्त अजय कुमार तोमर का किया सम्मान

सूरत। कपड़ा बाजार के श्री बालाजी मार्केट प्रागंण में शुक्रवार को साकेत ग्रुप द्वारा सेवानिवृत्त पुलिस आयुक्त अजयकुमार तोमर का सम्मान और लाडली एक पहल ग्रुप की ओर से जरूरतमंद दो बेटियों शादी उपहार भेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर साकेत ग्रुप के सांवरप्रसाद बुधिया ने सेवानिवृत्त पुलिस आयुक्त अजयकुमार तोमर का मोमेन्टो और दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। साथ ही साथ कपड़ा अग्रणियों द्वारा भी उनका भव्य स्वागत किया गया।अजयकुमार तोमर ने कपड़ा बाजार के साकेत ग्रुप की प्रेरणा से समाज की महिलाओं द्वारा बनाया गया “लाडली एक पहल”के कार्य को सराहा। इस अवसर पर डीसीपी भगीरथ गढवी, सलाबतपुरा पीआई भावेश रबारी , पीआई शीतल शाह उपस्थित रहे।

ग्रुप की सोच है कि समाज के किसी परिवार में बेटी की शादी है और परिवार जरूरतमन्द है तो ऐसे परिवार की बेटी के श्रृगार” के लिये साड़ी एवं कुछ जरूरत का सामान अपने – अपने घर से लाकर जमा करेंगे। फिर उस परिवार को समर्पित करेंगे। खास बात यह है कि जिस परिवार की सेवा करेंगे, उसका परिचय सार्वजनिक नही होगा। उनका विवरण, फोटो नही ली जाएगी और प्रेषित नही होगी। महिला ग्रुप द्वारा किए जाने वाले इस नेक कार्य की समाज में प्रशंसा हो रही है।

इस अवसर पर “लाडली एक पहल” ग्रुप की कमल अग्रवाल, पारुल अग्रवाल, मोनिका मांडोत, सुनीता जैन, विनीता फुल्गर, अनुराधा संचेती उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button