मीरगंज बाजार से 3 अक्टूबर को निकाली जाएगी शौर्य यात्रा
जौनपुर। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम अपने गर्भ गृह में प्रवेश करने वाले है , जिसके तहत पुरे भारत वर्ष में शौर्य जागरण यात्रा की शुरुआत की जा रही है। उसी की आगे की कड़ी में जिला ससंयोजक बजरंग दल अनिल कौशल, विश्व हिन्दू परिषद प्रखंड अध्यक्ष अमित सिंह, विहिप प्रखंड मंत्री नागेंद्र पाण्डेय, संयोजक बजरंग दल अतुल सिंह, विहिप उपाध्यक्ष अरविंद मौर्या, सहसंयोजक विहिप आनंद सेठ, एवं सहसंयोजक विहिप लालबहादुर के अगुआई में शौर्य यात्रा 3 अक्टूबर दिन मंगलवार सुबह 8 बजे से प्रखंड मछली शहर के मीरगंज बाजार से यात्रा श्री राम जानकी मंदिर, बाबा पंगुल दास कुटी से प्रारम्भ होकर स्वतंत्रता सेनानी स्वर. राम दुलार सिंह, बलिदानी राजेश बिन्द के स्मारक स्थल पर माल्यार्पण कर यात्रा गोधना, भटेरवा, लासा, अदारी, बंधवा, कुंवरपुर, जमुहर, तिलौरा होते हुए पुनः मीरगंज बाजार श्री राम जानकी मंदिर, पंगुलदास कुटी पर सभा सम्बोधन के बाद समाप्त किया जायेगा। शौर्य जागरण यात्रा को सफल बनाने के लिए उपरोक्त विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता कार्यरत है।