सरकारी स्कूलों के लिए आरक्षित जगहों पर निजी स्कूलों का विरोध करेगी शिवसेना
भायंदर। शिवसेना प्रवक्ता शैलेश पांडे ने मीरा भाईंदर महानगरपालिका के आयुक्त दिलीप ढोले को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि मिरा भाईंदर शहर में सरकारी स्कूल के लिए आरक्षित जगहों पर सिर्फ मिराभाईंदर महानगरपालिका या राज्य सरकार द्वारा सरकारी स्कूल ही बनाए जाएं एवं विद्यार्थियों को मुफ्त में शिक्षा दी जाए वरना शिवसेना , सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन छेड़ेगी।
स्नेहा पांडे पूर्व नगरसेविका ने कहा कि कोविड-के बाद मिरा भाईंदर शहर में 15 परसेंट से ज्यादा विद्यार्थियों की संख्या मीरा भाईंदर महानगरपालिका के सरकारी स्कूलों में बढी हैं,क्योंकि कोविड के बाद बहुत सारे नागरिक की आर्थिक स्थिति बदहाल हो गई है।
बेरोजगारी एवं बढ़ी हुई महंगाई के कारण लोग त्रस्त हैं और इस वक्त गरीब एवं अति निम्नमध्यमवर्ग के लिए सरकारी स्कूल खोला जाना और उसकी अच्छी तरह से व्यवस्था करना मीरा भायंदर के नागरिकों एवं हजारों विद्यार्थियों के लिए अति आवश्यक है।