प्रादेशिक

मीरा भायंदर में शिवसेना को झटका, भाजपा में शामिल हुए शैलेश पांडे तथा स्नेहा पांडे

भायंदर। शिवसेना (उद्धव गुट) को आज करावा झटका लगा। शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता, समाजसेवक शैलेश पांडे तथा उनकी धर्मपत्नी पूर्व नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे आज भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की उपस्थिति में अपने समर्थको के साथ भाजपा मे शामिल हुए।

इस अवसर पर महाराष्ट्र के पूर्व राज्यमंत्री अमरजीत मिश्र,पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता उपस्थित रहे। शैलेश पांडे की पत्नी स्नेहा पांडे,शिवसेना की पूर्व नगरसेविका है, जिन्होंने हाल ही में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में बीजेपी में प्रवेश किया था। शैलेश एल पांडे , पिछले 30 वर्षों से समाजसेवा एवं राजनीति मे सक्रिय है।

कई वर्षो से राष्ट्रीय न्यूज़ चैनलो पर शिवसेना प्रवक्ता के रुप मे लाइव डिबेट कर मुखरता एवं बेबाकी से अपने पार्टी की भुमिका रखते रहे हैं। उनकी धर्मपत्नी स्नेहा शैलेश पांडे वर्ष 2007 से मिरा भाईंदर महानगर पालिका की नगरसेविका है। शैलेश पांडे ने गरीबो, मजदूरो,शोषितो, पीडितो एवं आम नागरिको के हितों मे कई जनांदोलन भी किये है। वे उत्तर भारतीय समाज के सर्वमान्य युवा नेता के रुप मे जाने जाते है।

शैलेश पांडे इसके साथ ही वे श्री रामजन्म भूमि मंदिर निर्माण न्यास अयोध्या जी के राष्ट्रीय प्रवक्ता,महाराष्ट्र स्टील उद्योग एसोसिएशन के अध्यक्ष उत्तर भारतीय समन्वय समिति के मुख्य संयोजक, संकल्प राष्ट्रसेवा ट्रस्ट, के अध्यक्ष
संकल्प रिक्षा संघटना के अध्यक्ष,श्री महाराणा प्रताप एकता मंच महासचिव ,राष्ट्रीय मज़दूर यूनियन के उपाध्यक्ष, राष्ट्रवाद न्यूज़ के एडिटर इन चीफ़: मुख्य संपादक है।
कवि ,पत्रकार, सोसियल ऐक्टिविस्ट,प्रखर देशभक्त वक्ता भी है। शैलेश पान्डे के भाजपा मे जुड़ने से मिरा भाईंदर एवं ठाणे,मुंबई पालघर जिले मे भाजपा और मज़बूत होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button