उत्तर भारतीय नेता बिलगू यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर उमड़ा समाज
मुंबई। आदमी के मरने के बाद भी उसके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को हमेशा याद किया जाता है। कांदिवली पश्चिम स्थित
वृंदावन ग्राउन्ड हॉल में सुप्रसिद्ध समाजसेवी, समाज विचारक, यादव समाज के वरिष्ठ मार्गदर्शक व समाजवादी नेता रहे स्व. बिलगू बिहारी यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर कांदिवली पश्चिम स्थित वृंदावन गार्डन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित सभी समाज के सैकड़ो गणमान्य लोगों ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व को याद किया।
चाचा के नाम से मशहूर स्व. बिलगू यादव उत्तर प्रदेश स्थित जौनपुर जिले के पृथ्वीपुर गांव के निवासी थे। उत्तरभारतीय समाज में एक विशेष स्थान हासिल करने वाले सबके चहेते बिलगू चाचा के छोटे पुत्र डॉ. शैलेश यादव सफल दंत चिकित्सक हैँ, इनके बड़े पुत्र राजेश यादव बिल्डर व बहू लीना शैलेश यादव वकील हैं। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित प्रमुख गणमान्य लोगों में मुंबई कांग्रेस के उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक सूत्राले, समरस फाउंडेशन के चैयरमैन डॉ किशोर सिंह, शिक्षाविद डॉ अमरीश दुबे, बाबू जगपति यादव, नगरसेवक कमलेश यादव, पूर्व नगरसेवक पंकज यादव, डॉ. के एस यादव, डॉ. बी एस यादव, डॉ. विनय यादव, नगरसेविका सुनीता यादव
नगरसेवक अजय यादव,उद्योगपति एवं बिल्डर राजेश यादव, पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ द्रिगेस यादव, डॉ.पतिराम यादव, डॉ. चन्द्रजीत यादव, धनश्याम गुप्ता, व्यवसाई भोला यादव, समाजसेवी मानिकचंद यादव, समाजसेवी छेदी जायसवाल, विश्व यादव संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोती लाल यादव, ‘यदु यादव कोश’ के प्रधान संपादक एस एन यादव, बिल्डर जनार्दन यादव, संजय यादव, आर डी यादव, सियाराम यादव, के टी यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता तथा समाजसेवी किलाचंद यादव, पत्रकार शिवपूजन पांडे, सतीश मिश्रा, सुरेंद्र पांडे, आचार्य जीडी शुक्ला, यदुवंशी समाजसेवा सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिकान्त बलिराम यादव, महासचिव सभाजीत रामप्यारे यादव,
उद्योगपति सुनील यादव, गारमेंट व्यवसायी संतोष यादव, आचार्य सूरजपाल यादव, नालासोपारा के शिक्षाविद सुरेंद्र यादव (अवधुत), लालमन यादव, गोविंद यादव, फोटोग्राफर बद्री यादव, झूल्लूर यादव, बिरहा गायक अमरजीत यादव, चंद्रजीत यादव, राजेंद्र यादव, शैलेश यादव, प्रियंका डेकोरेटर्स के प्रभू भाई, श्यामलाल यादव, समाज सेवी विनोद यादव, पूरव गाँधी ,ईश्वरदेव यादव, यादव इंजीनियरिंग राजकुमार यादव, गिरधारी लाल यादव, धनंजय यादव, एड एल.बी. यादव, श्यामजीत यादव , मिठाईलाल यादव, फुल्लर यादव, सुरेश मौर्य, प्रेम मौर्य, रमेश, सुरेश, दिनेश, रामनरेश, सुनिल, राहुल, आशिष, प्रशांत, सचिन, राज, डॉ.आदित्य, कार्तिक, विलास आदि का समावेश रहा।