राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवम विकास आयोग के अध्यक्ष शंकर यादव ने किया गोगुंदा दौरा
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। उदयपुर के गोगुन्दा में अनुसूचित जाति वित्त एवम विकास आयोग अध्यक्ष शंकर यादव ने दौरा कीया कांग्रेस कार्यकर्ताओं में यादव को माल्यार्पण कर उपरना पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया की राजस्थान सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के लोगो के लिए विभिन्न प्रकार के ऋण की सुविधाएं उपलब्ध है। सरकार की मंशा है की कुटीर उद्योग को पुनः जीवित किया जाए।योजनाओ का लाभ लेने के लिए आह्वान किया।
आर्थिक स्वावलंबन एवं आय के स्तोत्र खड़े करने के लिए राज्य सरकार हर तरह का लाभ जनता को देने के लिए कटिबद्ध है।इसका लाभ उठाने के लिए आगे आकर जरूरतमंद लोगों को जोड़ने के लिये आह्वान किया ।इससे पूर्व सभी कार्यकर्ताओ ने यादव को महाराणा प्रताप की प्रतिमा भेट की गई।कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री डॉ मांगी लाल गरासिया, जिला परिषद सदस्य चुन्नी लाल सांखला, उपसरपंच लाल कृष्ण सोनी, पूर्व सरपंच करण सिंह झाला, मीडिया प्रभारी योगेश तेली, अभय सिंह झाला, रमेश सुथार, सुरेश लोहार, फतेह सिंह झाला आदि उपस्थित थे।