प्रादेशिक
कोरोना संक्रमित मरीजो में जबरदस्त उछाल,सकारात्मक सोच सबसे बड़ी औषधी
उदयपुर (कांतिलाल मांडोत) उदयपुर सहित क्षेत्रो में कोरोना कातिल पंजो की अपनी पकड़ को मजबूत करता जा रहा है।उदयपुर में मौतों का तांडव जारी है।ऑक्सीजन का अभाव और लोगो की दहशत ने कोरोना को हवा दी है।वेंटिलेटर दूरगामी परिणाम इसलिए नही दे रहा हवा कि मरीजो में भय सत्ता रहा है।हमे कोरोना हुआ है अब हमें मरना होगा।इस तरह का मन मे भय व्याप्त है। उदयपुर में कोरोना का निरंतर बढ़ना चिंता का विषय है।कोरोना की चेन तोड़ना होगा।उदयपुर ने एसपी डॉ राजीव पचार ने कोरोना प्रोटोकॉल की सख्ती के निर्देश दिए गए ।प्रशासनिक अधिकारी महामारी की समीक्षा बैठक में उचित मार्गदर्शन कर कोरोना की पकड़ को कम करने का निरंतर प्रयासरत है।
दैनिक संक्रमण के मामले तेज गति से बढ़ रहे है।इंसानियत को शर्मसार करने वाला वाक्या सामने आने पर सिर शर्म से झुक जाता है।उदयपुर में रेमडीसीवीर की कालाबाजारी करने वाले लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था।आज हम इतने गिर गए है कि जो सरकार और दान दाताओं ने मानवता की सहायता के लिए अरबो रूपये लुटा दिए है।वहा लोग की जीवन रक्षक इंजेक्शन की कालाबाजारी कर मानवता को कलंकित कर रहे है।कालाबाजारी करने वालो को मालूम होना चाहिए कि आप जिन मजबूर मरीजो की सांसें रोककर रहे है।जबकि आप भी अमर नही है।आप को भी एक दिन इस फानी दुनिया को छोड़कर जाना है।यहाँ हमारा स्थाई घर नही है।इस दौर में सरकार के साथ मिलकर हाथ बटाना है। गोगुन्दा, कोटड़ा,सायरा,ओगना सहित बढ़ते कोरोना मरीजों से हालत खराब हो गई है।
गोगुन्दा सहित गांवो में बढ़ते संक्रमितों के कारण लोग आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।लोगो का धंधा व्यापार बंद होने के कारण मध्यम वर्ग अभी भी मुश्किलो का सामना कर रहा है।गोगुंदा में भी कोरोना मरीज दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है।शहर सहित क्षेत्र सहित कोरोना का तांडव जारी है।मौते भी ज्यादा हो रही है।गोगुन्दा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हररोज के अनेक लोग सेम्पलिंग के लिए आ रहे है।गोगुन्दा में जांच में पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजो को ऑक्सीजन लेवल के आधार पर ही उदयपुर रेफर कर रहे है।जबकि उन मरीजो को घर पर होमाऐसोलेट किया जा रहा है।रविवार को 35 मरीज संक्रमित मिले थे तथा 45 नए मरीजो का सैंपल भेजा था।उन सब को मिलाकर मरिज हूए है।लोगो को प्रतिरोधक टिका जितना जल्दी लगेगा लोग बेखौफ होत्ते जाएंगे।राजधानी दिल्ली सहित अनेक राज्यो में ऑक्सीजन की कमी के कारण मौते हो रहे है।जबकि अस्पतालो में अफरातफरी मच गई।यह संयम से काम लेने का है।मरीज अस्पताल का माहौल देखकर जीवन की जंग हार रहे है।कोरोना महामारी वॉरियर्स पूरे समर्पित भाव से लोगो की सेवा कर रहै है।
गोगुन्दा, सायरा,कोटड़ा आदि क्षेत्रो से 108 एम्बुलेंस की सेवा देने वाले चालक और ईएमटी कोरोना काल मे समर्पित होकर कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रहे है।ये अपना कार्य उत्साह से करते है।सिरियस मरीजो को उदयपुर छोड़ना और डिस्चार्ज मरीजो को वापस घर छोड़ने वाले ये योद्धा समर्पण भाव से सेवा दे रहे है।गांवो में इनकी सराहना की जा रही है।कोरोना महामारी में हर कोई दुःखी है।हर एक व्यक्ति घबराया हुआ है।लेकिन आत्म विश्वास के साथ निडर होकर सावधानी से इलाज करना है।मरीजों को दिल से भय निकाल देना है।भय से प्रीत नही करना है।कोरोना को हराने के लिए घर पर ही रहना है।
|
|