
सनराईज एज्युकेशन,स्पोर्ट्स & चेरीटेबल ट्रस्ट,उधना को जिला उत्कृष्ट युवा मंडल पुरस्कार प्रदान
सूरत। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केन्द्र सूरत कार्यालय व्दारा जिला कलेक्टर के अध्यक्षता समिती व्दारा सनराईज एज्युकेशन, स्पोर्ट्स & चेरीटेबल ट्रस्ट , उधना – सूरत को वर्ष 2021-22 के उत्कृष्ट युवा मंडल पुरस्कार हेतू चयनित किया गया था।
जिले में शैक्षणिक, खेल-कुद , सामाजिक, सांस्कृतिक गतीविधीओ के साथ युवा विकास एवं स्कील डेवलोपमेन्ट , डोर टू डोर कानुनी जनजागृती अभियान , साक्षरता अभियान, कोरोना महामारी में लोगों के लिये सहायता एवं फूड पेकेट वितरण, राष्ट्रीय एवं आंतरराष्ट्रीय दिनों के कार्यक्रम, निशुल्क शिक्षा समर केम्प, युवाओ के लिये साहसिक कार्यक्रम, युवा नेतृत्व एवं व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण, योगासन कार्यक्रम, आंतर राज्य शैक्षणिक प्रवास, आदी जैसे राष्ट्रीय विकास एवं सामाजिक सेवा क्षेत्र में किए गए।
उत्कृष्ट कार्य हेतू सूरत के जिला कलेक्टर आयुष ओक,IAS के हाथों से वर्ष 2021-22 का जिला उत्कृष्ट युवा मंडल पुरस्कार सनराईज एज्युकेशन & चेरीटेबल ट्रस्ट , उधना – सूरत के संस्थापक प्रदिप रामकृष्ण शिरसाठ को प्रदान किया गया। तथा जिला युवा अधिकारी सचिन शर्मा द्वारा शिल्ड एवं पुरस्कार राशी रु. 25000/- प्रदान कि गई।