
सूरत : कवि सम्मेलन, वंदे मातरम् गीत के साथ 76वें गणतंत्र दिवस का अनोखा जश्न मनाया
कवियों ने अपनी कविता और गजलों से श्रोताओं का किया मंत्रमुग्ध
सूरत। शहर के पूणागांव स्थित अर्चना विद्या निकेतन स्कूल में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के तहत विद्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम के साथ-साथ एक अनोखा कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। 150 वर्ष वंदे मातरम गीत पूरे होने का जश्न मनाने के लिए कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों द्वारा पूरे वंदे मातरम गीत को सामूहिक रूप से गाया गया।
कवि सम्मेलन में कवियों ने राष्ट्रभावना की चेतना के साथ-साथ हंसी, करुणा और प्रेम की भावना जगाने वाली सुंदर कविताएं और ग़ज़लें प्रस्तुत की गई थी। जिसमें शाहजहा शादजी, दर्पण सुरतीजी, अभिषेक भारतीजी, केतन दवेजी, संदीप पुजाराजी, अनुभवी कवि अपनी अनूठी कविताओं और गजलों को अनोखे अंदाज के साथ साथ उपस्थित किए थे।
कवि या लेखक बनने के लिए प्रेरित करने का अनूठा प्रयास
स्कूल के इस अनूठे प्रयास को सभी ने सराहना की। विद्यालय स्तरीय कवि सम्मेलन की ऐसी शुभ शुरुआत की सभी कवियों ने खूब सराहना की। विद्यार्थियों को कवि या लेखक बनने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से विद्यालय ने आज के पावन पर्व पर इस कवि सम्मेलन का आयोजन इस भावना के साथ किया कि विद्यार्थी स्वयं अपनी लेखनी तैयार करें और बाल कवियों का सृजन करें।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रमुख डॉ.धीरजलाल परड़वा, नियामक डॉ. चंदूभाई भालिया, आचार्या डॉ. रजिता तुम्मा ने भारतीय संस्कृति और सभ्यता को ध्यान में रखते हुए सभी कवियों को अनोखे अंदाज से स्वागत सम्मान, स्मृति चिन्ह भेंट और उनका आभार व्यक्त किये। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के एचओडी मित्रों और शिक्षकों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रही। पूरे कार्यक्रम का संचालन कक्षा 9 एवं 11 के दो विद्यार्थियों एवं विद्यालय के कवि अभिषेक भारती द्वारा अच्छे से किया गया।