
सूरत : व्यापारी से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
मुख्य आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार
कपड़ा कारोबारी के मैनेजर व अन्य ने फर्जी फर्म बनाकर व्यापारी से करोड़ों रुपये की ठगी की। बाजार में कपड़े का माल बेचने वाले इस गिरोह के मुख्य आरोपी को सूरत ईको सेल पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है।
फरियादी भरत भाटिया ने सूरत के उधना थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। उधना पुलिस ने आरोपी उमेश भाटिया व आरोपी हरीश कुमार चुग सहित आठ अन्य पीढ़ियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
मुख्य आरोपी को उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार
आरोपी उमेश भाटिया शिकायतकर्ता भरत भाटिया का दोस्त था इसलिए उसने शिकायतकर्ता को कपड़ा व्यवसाय शुरू करने के लिए कहा। फिर साल 2015 में उधना में वेपफैब नाम का एक टेक्सटाइल फॉर्म शुरू किया गया और इस कंपनी को उमेश भाटिया मैनेज करते थे।
आरोपी उमेश भाटिया ने अपने सह आरोपी हरीश चुग के साथ मिलकर 8 अलग-अलग बोगस कंपनियां बनाई थीं और जिसमें अलग-अलग तारीखों में शिकायतकर्ता के वेब फैब से 15 करोड़ 64 लाख 52 हजार 95 रुपये का सामान खरीदा दर्शाया गया और फिर इस माल को राजेन्द्र मिश्रा उर्फ गुड्डू को देकर बाजार मूल्य से कम पर बेचा गया।