सूरत : अग्रवाल एजुकेशन फाउंडेशन के अशोक टिबड़ेवाल अध्यक्ष एवं अजय अग्रवाल सचिव बने
अग्रवाल एजुकेशन फाउंडेशन की वार्षिक सभा
अग्रवाल एजुकेशन फाउंडेशन की दसवीं वार्षिक आम सभा का आयोजन रविवार को महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल स्कूल परिसर, गाम नरथान किया गया। सभा की शुरुआत अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने अन्य ट्रस्टियों के साथ माँ सरस्वती एवं महाराजा अग्रसेन को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की एवं स्वागत भाषण दिया। सभा में सचिव अशोक टिबड़ेवाल द्वारा ट्रस्ट एवं महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई एवं सहकोषाध्यक्ष विनोद अग्रवाल द्वारा आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।
2024-26 के लिए नयी कार्यकारिणी का गठन
आम सभा में अग्रवाल एजुकेशन फाउंडेशन की 2024-26 के लिए नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अशोक टिबड़ेवाल को अध्यक्ष, सुभाष अग्रवाल को उपाध्यक्ष, अजय अग्रवाल को सचिव, विनोद अग्रवाल को कोषाध्यक्ष , राजीव गुप्ता को सहसचिव एवं नरेश गुप्ता को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया।
अध्यक्ष अशोक टिबड़ेवाल ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा संचालित महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल स्कूल का समुचित विकास करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी, उन्होंने आश्वासन दिया कि वे स्वयं और उनकी टीम महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल स्कूल को सर्वोच्च स्तर पर ले जाने के लिये प्रतिबद्ध है। अंत में सभी ने नई कार्यकारिणी को बधाई दी।