
सूरत : मकर संक्रांति पर्व पर बीआरटीएस बस सेवा बंद, सिटीबसें 30 फीसदी चलेगी
हादसों को रोकने के लिए सार्वजनिक परिवहन सेवा को लेकर अहम निर्णय किया
मकर संक्रांति पर्व पर होने वाली पतंगबाजी को ध्यान में रखते हुए महानगरपालिका ने हादसों को रोकने के लिए सार्वजनिक परिवहन सेवा को लेकर अहम निर्णय किया है। मंगलवार को मकर संक्रांति पर्व पर बीआरटीएस बस सेवा संपूर्ण रूप से बंद रहेगी, जबकि सिटीबस सेवा 30 फीसदी शिड्यूल के साथ चलाई जाएगी। वहीं, बुधवार को भी दोनों सेवाएं आंशिक रूप से बंद रहेगी।
मनपा के सार्वजनिक परिवहन विभाग के मुताबिक, मकर संक्रांति पर शहर में बड़े पैमाने पर पतंगबाजी होती है। कई लोग बीआरटीएस रूट पर पतंग उड़ाने और पकड़ने के लिए दौड़ते हैं, ऐसे में हादसा होने की आशंका बनी रहती है। जिसे ध्यान में रखते हुए मनपा प्रशासन ने 14 जनवरी को बीआरटीएस बस सेवा संपूर्ण रूप से बंद रखने का निर्णय किया है।
वहीं, 15 जनवरी को 30 फीसदी शिड्यूल के साथ चलेगी। वहीं, सिटीबस सेवा 14 जनवरी को 30 फीसदी शिड्यूल के साथ चलेगी और 15 जनवरी को 50 फीसदी शिड्यूल के साथ चलेगी।