सूरत के डॉक्टर्स द्वारा की जायेगी निशुल्क प्रसूति एवं ओपीडी
सूरत के प्रबुद्ध डॉक्टर्स निशुल्क सेवा देकर अपनी खुशी प्रकट करेंगे।
सूरत। संभवतः भारत में पहली बार अयोध्या में राष्ट्रीय अस्मिता एकता एवं सामाजिक समरसता के प्रतीक श्री राम मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा के पावन प्रसंग पर
श्री अखिल भारतीय जीण माता सेवा संघ सूरत एवं यूथ फॉर गुजरात की अनुप्रेरणा से सूरत के डॉक्टर्स अपना सामाजिक दायित्व समझते हुए इस राष्ट्र मूल्यिक कार्य में सक्रिय भूमिका निभायेंगे।
कार्यक्रम की विशेष जानकारी देते हुए कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर दीपाली खंडेलवाल और डॉक्टर हस्तीमल खंडेलवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि सूरत के गायनिक डॉक्टर्स द्वारा 22 जनवरी 2024 के दिन दोपहर 11 से 1 के मध्य सभी जाति एवं संप्रदाय के बच्चों की प्रसूति स्वेच्छिक रूप से निशुल्क की जायेगी। साथ ही इस दिव्य समय में जन्म लेने वाले बच्चो और उनके माता पिता को श्री जीण संघ द्वारा सम्मानित भी किया जायेगा।
साथ ही गायनिक के अतिरिक्त अन्य डॉक्टर्स (जैसे ईएनटी, होम्योपैथी, ऑर्थोपेडिक) द्वारा भी 22 जनवरी 2024 के दिन दोपहर 11 से 1 के मध्य अपने ही अस्पताल परिसर में स्वेच्छिक रूप से निशुल्क ओपीडी (निशुल्क बाह्य रोगी विभाग) व्यवस्था भी की जायेगी।
संघ प्रवक्ता दिलीप पटेल ने बताया कि राष्ट्र मूल्यिक इस पहल में स्वैच्छिक आधार पर सेवा देने वाले सभी चिकित्सकों का श्री जीण संघ द्वारा भविष्य में अभिनंदन किया जाएगा।
जीण संघ द्वारा इस अनोखी पहल के सफलता पूर्वक क्रियान्वयन हेतु अभिषेक जिंदल,नमन खंडेलवाल,राकेश काबरा,निरंजन चौधरी, राजेंद्र राजपुरोहित, राष्ट्रवर्धन शेखावत,हर्षित कयाल, आशीष जिंदल का एक प्रतिनिधि मंडल बनाया गया है। यह प्रतिनिधि मंडल सूरत के विभिन्न विस्तारो के,चिकित्सको को प्रेरित कर निर्दिष्ट गूगल फॉर्म को भरवाने का प्रयास करेगा।
संभवतः भारत में पहली बार राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के आनंदोत्सव में सूरत के प्रबुद्ध डॉक्टर्स निशुल्क सेवा देकर अपनी खुशी प्रकट करेंगे।