
सूरत फाइनांस एसोसिएशन का रक्तदान शिविर कल
सूरत। सूरत फाइनांस एसोसिएशन द्वारा एकादशः भव्य रक्तदान का आयोजन 6 जनवरी शनिवार को किया जायेगा। शिविर का आयोजन रिंग रोड स्थित अजंता शॉपिंग सेन्टर के पार्किंग स्थल ए और बी विंग दोनों में होगा।
शिविर के मिडिया प्रभारी सौरभ पटावरी ने बताया कि रक्तदान शिविर सुबह 9 बजे से साय 6 बजे तक चलेगा। इस वर्ष एक हजार यूनिट से ऊपर का लक्ष्य रखा गया है। सभी रक्तवीरो को उपहार एवं सर्टिफिकेट से सन्मानित किया जायेगा और एक लाख रुपए की बीमा राशि की व्यक्तिगत दुर्घटना पॉलिसी भी दी जाएगी।
शिविर में परम्परागत रक्तदाताओ के अलावा नए रक्तदाताओ को जोड़ने हेतु विभिन्न तरह के प्रचार माध्यम का सहारा लिया गया है। जैसे कि शिविर स्थल के आसपास सभी मार्केटों में द्वार से द्वार तक का जागरूक अभियान, विभिन्न समाज सेवी संस्थाए, किन्नर समाज के अग्रणियों से संपर्क, थेलेसेमिया पीड़ित बच्चो से चर्चा, रिक्शा और टेम्पा यूनियन को आमंत्रण दिया गया है।
इसके अलावा युवक एवं युवतियों को जोड़ने हेतु सीए इंडिया की टेक्सटाइल मार्केट सीपीई स्टडी सर्किल ने आश्वासन दिया है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक भी करीब 2300 डाटा बेस पर उपलब्ध कराया गया है।