
सूरत : कुनबी पाटिल समाज ने होनहार छात्रों का किया सम्मान
समाज अग्रणियों ने किया कार्यक्रम में शिरकत
समस्त मराठा कुणबी पाटील समाज वेल्फेर ट्रस्ट द्वारा सूरत के कुनबी पाटिल समाज के सभी छात्र जिन्होंने शैक्षणिक वर्ष 2023/24 में कक्षा 10 और कक्षा 12 में ए1 तथा ए2 ग्रेड मिला हो उन सभी छात्रों का 9 जून को डिंडोली ओम नगर स्थित उमिया माता वाडी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
समस्त मराठा कुणबी पाटील समाज वेल्फेर ट्रस्ट के संस्थापक दीपक आर पाटिल ने बताया कि समाज के ऐसे चमकते सितारों का उत्साह बढ़ाने और समाज को एक-दूसरे का समर्थन करने और प्रेरित करने के उद्देश्य से 2018 से हर साल यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें बच्चों को अपना नाम आयोजकों के पास दर्ज कराना होता है ताकि पूरी सूची बनने के बाद प्रत्येक बच्चे के लिए उसके नाम के साथ एक ट्रॉफी और प्रमाण पत्र बनाया जाए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 25 जून थी। इनमें 185 स्टूडेंट्स ने अपना नाम रजिस्टर कराया था।
उन सभी छात्रों को कार्यक्रम में सार्वजनिक मंच पर उनके साथ-साथ उनके माता-पिता को भी मंच पर बुलाकर ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया, क्योंकि बच्चों की सफलता में स्कूल और ट्यूशन के योगदान से अधिक उनके माता-पिता के योगदान होता है। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के साथ-साथ पूर्व नगरसेवक सुभाष नाना, पूर्व नगरसेवक विनोद नाना, PSI भरत पाटील, लक्ष्मण पाटील, रमेश काका, अविनाश सर, योगेश सर समाज के सभी वरिष्ठ पत्रकार और बड़ी संख्या में समाज के नेता उपस्थित थे।
दीपक आर पाटिल, भास्कर पाटिल, राजुभाई पाटील, चंद्रकांत पाटिल, अंकुश पाटील, श्यामकुमार पाटिल, अनिल पाटिल, अरविंद पाटिल, प्रशांत पाटिल, चंदू पाटिल, बोरसे सर, जितेंद्र ठाकरे सभी ने 25 दिनों से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मेहनत कर रहे थे। कार्यक्रम का सूत्र संचालन प्रेरणा पाटील ने किया था। कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं व अभिभावकों का उत्साह देख आयोजक भी उत्साह में दिखे।