सूरत : अग्रवाल समाज के सेवाकीय कार्य को प्रधानमंत्री मोदी ने सराहा, अग्रवाल समाज ने वर्ल्ड क्लास हॉस्पिटल के भूमि पूजन का मोदी को दिया न्यौता
सूरत दौरे पर आये प्रधानमंत्री ने रविवार को सूरत एयरपोर्ट से मोटा वराछा तक रोड शो किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात को सूरत में ही रूके थे। मोदी की सभा के बाद गोपिन गांव में मीटिंग (ग्रीन) रूम में प्रधानमंत्री से अग्रवाल समाज का प्रतिनिधि मंडल मिला।
अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा वर्ल्ड क्लास हॉस्पिटल महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल निर्माण के लिए ज़मीन आवंटन हेतु धन्यवाद एवं भूमि पूजन हेतु आमंत्रित किया। उन्होंने भूमिपूजन का आमंत्रण स्वीकार किया है। जल्दी ही पीएमओ से तारीख मिल जाएगी। इस अवसर पर अग्रवाल समाज प्रतिनिधि के मंडल संजय सरावगी, अध्यक्ष अग्रवाल विकास ट्रस्ट, श्री श्याम सुंदर अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, प्रमोद पोद्दार, विनय अग्रवाल एवं राहुल अग्रवाल उपस्थित रहें।
संजय सरावगी, अध्यक्ष अग्रवाल विकास ट्रस्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वर्ल्ड क्लास हॉस्पिटल निर्माण के लिए ज़मीन आवंटन हेतु धन्यवाद एवं भूमि पूजन हेतु आमंत्रित किया गया। उनके द्वारा आमंत्रण स्वीकार किया गया है और जल्द ही पीएमओ से तारीख मिल जाएगी। मुलाकात दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अग्रवाल समाज के सेवाकीय कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज का कोरोना काल में सेवाकीय कार्य सराहनीय रहा। अग्रवाल समाज हमेशा स्वास्थ्य, शिक्षा और सेवाकीय कार्य में अहम योगदान रहा है। और मुझे विश्वास है कि अग्रवाल समाज द्वारा विश्व स्तर का अस्पताल का निर्माण किया जाएगा।
गौरतलब है कि अग्रवाल समाज को वर्ल्ड क्लास महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल निर्माण के लिए जमीन आवंटन को गुजरात सरकार की ओर से सिद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है। वेसु अग्रवाल विद्या विहार के सामने 11 हजार गज जमीन मिली है। जिस पर विश्व स्तर का अस्पताल का निर्माण किया जाएगा।