सूरत

सूरत : आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन की मीटिंग में पार्सल वजन मुद्दे पर नहीं बनी सहमति

कई बातों को लेकर असमजंस होने से व्यापारी और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से की जाएंगी चर्चा

आज मंगलवार को आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत के कार्यालय पर मीटिंग हुई। जिसमें कपड़े बाजार की कई सारी समस्याओं के संदर्भ में चर्चा हुई। जिसमें पिछले हफ्ते ट्रांसपोर्ट के नए नियम जैसे वजन व साइज के मुद्दे थे। इससे आने वाली दिक्कतों से कपड़ा बाजार के व्यापारी व मंडप से जुड़े व्यापारी, kniting से जुड़े व्यापारी एवं संस्थाओं को पिछले हफ्ते की व्यापारिक समस्या एवं ट्रांसपोर्ट संबंधी की जानकारी दी। मीटिंग में अन्य संस्थाओं के जिम्मेदार व्यक्तियों ने सभी समस्याओं पर चर्चा की।

आढ़तीया कपड़ा एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रल्हाद अग्रवाल ने बताया कि मीटिंग में साइज, वजन और ट्रांसपोर्ट के क्लेम जैसी समस्या के लिए चर्चा हुई। सभी व्यापारियों को इससे अवगत कराया, लेकिन इस विषय पर एक राय नहीं बनी। अब आगे इस पर चर्चा कर एक राय बनाने की कोशिश करेंगे। जिससे हम सब के बीच में समरसता बनी रहे।

इस मुद्दे के कारण सहमति नहीं बन पाई

वजन के मेटर में सहमति नहीं बन पाई क्योंकि सूरत कपड़ा बाजार पूरे हिंदुस्तान से जुड़ा हुआ है। उसमें माल पाली, बालोत्रा, इंचलकरंजी, भिवंडी से भी माल पूरे हिंदुस्तान में आता जाता है। तो क्या वजन की मर्यादा का मुद्दा उन पर भी लागू है? यह विषय भी विचारणीय है। इसलिए इन सभी बातों देखते हुई कुछ समय के लिए इस पर व्यापारियों से चर्चा करने के बाद ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से बातचीत की जाएगी।

इनकी रही उपस्थिति

आज की मीटिंग में अध्यक्ष प्रहलाद अग्रवाल, महेश जैन, केदारनाथ अग्रवाल, झावरमल, राजीव ओमर, knitting एसोसिएशन से अशोक सिंघल, अशोक बाजारी, मिलेनियम मार्केट से कमलेश जैन, मंडप संगठन से मर्केंटाइल एसोसिएशन से व्यापारी गण और आढ़तीया मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button