गुजरातसूरत

सूरत : स्मीमेर अस्पताल केम्पस में साकारित पी.जी होस्टेल का जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल के हाथों उद्घाटन

32.07 करोड़ रूपये लागत से साकार जी प्लस 16 मंजिला पी.जी होस्टेल से छात्रों को मिलेगी सुविधा

सूरत के सहारा दरवाजा स्थित स्मीमेर अस्पताल केम्पस में पोस्ट ग्रेज्युएशन के छात्रों के सुविधा के लिए 32.07 करोड़ रूपये लागत से साकार जी प्लस 16 मंजिला पी.जी होस्टेल का आज रविवार 22 सितंबर को जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल के हाथों उद्घाटन किया गया।

 मनपा ने 2004 में 1500 ओपीडी क्षमता वाले स्मीमेर अस्पताल और इन्टेक वाली कॉलेज कार्यरत की थी

सूरत महानगरपालिका द्वारा वर्ष 2004 में 1500 ओपीडी क्षमता वाले स्मीमेर अस्पताल और उसके आनुसंगिक वार्षिक 100 अन्डर ग्रेज्युएट छात्रों को इन्टेक वाली कॉलेज कार्यरत की गई थी। पिछले 20 से ज्यादा सालों से नागरिकों को सेवा दे रही है। समय के साथ बढ़ते मरीजों की संख्या और उपलब्ध किए जाने वाले नए इन्फ्रास्ट्रक्चर और अन्य सुविधा के कारण स्मीमेर अस्पताल में स्पेश्यालाइज्ड डिपाटमेंट जैसे कि सर्जरी, रेडियोलॉजी, ऑर्थोपेडिक, गायनेक, ऑप्थेल्मोलॉजी आदि कार्यरत है।

स्मीमेर में वार्षिक कुल 171 पोस्ट ग्रेज्युएशन के छात्रों को  दिया जाता है एडमिशन

डिपार्टमेंट कार्यरत होने से इसके आनुसंगिक पोस्ट ग्रेज्युएशन के पाठ्यक्रम के लिए सीट भी उपलब्ध हुए है। पोस्ट ग्रेज्युएशन की सीट में भी बढ़ोत्तरी होने से फिलहाल स्मीमेर में वार्षिक कुल 171 पोस्ट ग्रेज्युएशन के छात्रों को एडमिशन दिया जाता है। नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) की गाइड लाइन के मुताबिक पीजी छात्रों को ऑन केम्पस एकोमोडेशन उपलब्ध करवाना अनिवार्य है। जिससे फिलहाल और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर स्मीमेर केम्पस में पीजी होस्टेल का निर्माण किया गया है।

G+16 मंजिला इस होस्टेल सुविधाओं से लैस

G+16 मंजिला इस होस्टेल बिल्डिंग में हर मंजिल पर 12 रूम मिलाकर कुल 192 रूम उपलब्ध है। हर रूम एटेच्ड बाथरूम, पेन्ट्री जैसे प्राथमिक सुविधा है। राज्य सरकार के स्वर्णिम जयंति मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत प्राप्त अनुदान से कुल 32.07 करोड़ रूपये लागत से साकार जी प्लस 16 मंजिला पी.जी होस्टेल का आज रविवार 22 सितंबर को जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल के हाथों उद्घाटन किया गया।

इनकी रही मौजूदगी

कार्यक्रम में सूरत मेयर दक्षेश मावाणी, विधायक संगीता पाटिल, प्रवीण घोघारी, संदीप देसाई, मनु पटेल, डिप्टी मेयर डॉ नरेन्द्र पाटिल, शासक पक्षनेता शशीबेन त्रिपाठी, विभिन्न समितियों के चेयरमेन, मनपा सदस्य, स्मीमेर अस्पताल के चिकित्सक और मनपा के अधिकारी, कर्मचारी सहित अन्य महानुभाव उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button