
सूरत
पैकर्स एंड मूवर्स एसोसिएशन की आम सभा : धर्मवीर यादव अध्यक्ष बने
आम सभा में ऑनलाइन फ्रॉड और धोखाधड़ी रोकने पर हुआ मंथन
सूरत। पैकर्स एंड मूवर्स एसोसिएशन सूरत की चौथी आम सभा आज गुरूवार को अड़ाजन होटल में हुई। सभा में सर्व सहमति से कार्यकारिणी का चयन किया गया। जिसमें धर्मवीर यादव को दूसरी बार अध्यक्ष चुना गया। राजेश पूनिया को सचिव और राजेश चौधरी को कोषाध्यक्ष चुना गया।
सभा में पूर्व अध्यक्ष कृष्ण शर्मा एवं रामकुमार चौधरी मौजूद रहे। सभा की शुरूआत कृष्ण शर्मा, रामकुमार चौधरी और अंतर चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई। सभा का उद्देश्य था जो आए दिन ऑनलाइन फ्रॉड और धोखा धड़ी हो रही है उसे कैसे रोका जाए और ग्राहकों को अच्छी सर्विस कैसे दी जाए इस विषय पर काफी चर्चा हुई।