सूरत : पीयूष गोयल का किया स्वागत सम्मान
अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा पीयूष गोयल- मंत्री वाणिज्य, उद्योग एवं कपड़ा मंत्रालय-भारत सरकार के सूरत आगमन पर स्वागत समारोह का आयोजन सोमवार को सुबह साढ़े दस बजे से सिटी-लाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के पंचवटी हॉल में किया गया। आयोजन की शुरुआत महाराजा अग्रसेनजी की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलित करके की गयी। इसके पश्चात् ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सरावगी ने सभी का स्वागत करते हुए ट्रस्ट की गतिविधियो की जानकारी प्रदान की गयी।
स्वागत समारोह में ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा पीयूष गोयल- मंत्री वाणिज्य, उद्योग एवं कपड़ा मंत्रालय-भारत सरकार, श्रीमती दर्शनाबेन जरदोश- राज्य मंत्री – रेलवे एवं कपड़ा मंत्रालय भारत सरकार एवं हर्ष संघवी गृह राज्य मंत्री-गुजरात सरकार का सम्मान किया गया। पीयूष गोयल द्वारा ट्रस्ट के द्वारा किये जाने वाले कार्यों एवं ट्रस्ट द्वारा संचालित विकल्पों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रमोद पोद्दार, सचिव राजीव गुप्ता, सह-सचिव अनिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, सह-कोषाध्यक्ष शशीभूषण जैन, सहित कार्यकारिणी के अनेकों सदस्य एवं अन्य गणमान्य व विशिष्टजन उपस्थित रहे।