
सूरत : अखिल गुजरात क्षत्रिय राजपूत समाज दक्षिण गुजरात का स्वाभिमान समारोह 29 को
अखिल गुजरात क्षत्रिय राजपूत समाज, दक्षिण गुजरात द्वारा वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 482 वीं जयंति पर 29 मई रविवार दोपहर 1.30 बजे इंडोर स्टेडियम अठवालाइंस सूरत में स्वाभिमान समारोह 2022 का आयोजन किया गया है। दक्षिण गुजरात के सूरत शहर, सूरत जिला, भरूच, नर्मदा, नवसारी, वलसाड, वापी, सेलवासा, तापी आदि जिला और तहसील के विविध राजपूत समाज मंडल और कच्छ काठियावाड राजपूत समाज के विविध मंडल और उत्तर गुजरात राजपूत समाज के मंडल द्वारा पूरे कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम का मुख्य हेतु समाज का संगठन मजबूत करना, समाज में सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, अत्याधुनिक खेती और व्यापार उद्योग क्षेत्र में जागरूकता लाना, समाज के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक मूल्यों को बनाए रखना। आज के युवाओं में नेशन फस्ट की विचारधारा को प्रबल बनाना। अत्याधुनिक युग में टेक्नोलॉजी के साथ युवाओं में संस्कार और सभ्यता का सिंचन हो, टेक्नोलॉजी और मीडिया का समाज की प्रगति में उपयोग हो आदि पर प्रकाश डालने के हेतु से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला, पूर्व गर्वनर वजूभाई वाला और गुजरात प्रदेश प्रमुख एंव सांसद सीआर पाटिल, केंद्रीय राज्यमंत्री दर्शना जरदोश, मेयर हेमाली बोघावाला, पूर्व केबिनेट मंत्री भूपेंद्रसिंह चुडासमा, केबिनेट मंत्री किरीटसिंह राणा, पूर्व केबिनेट मंत्री आई के जाडेजा, पूर्व राज्यसभा सांसद भरतसिंह परमार, राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल, गुजरात प्रदेश महामंत्री प्रदीपसिंह वाघेला, पूर्व गृहराज्यमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा सहित महानुभावों की उपस्थित रहेगी।