गुजरात

वडोदरा मंडल के किम, कोसंबा, सायण, उत्राण, अंकलेश्वर गोधरा, करमसद , मेहमदाबाद खेड़ा रोड रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत

प्रधानमंत्री सोमवार को रखेंगे आधारशिला, 50 आरयूबी आरओबी का भी होगा शिलान्यास

पश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल पर अमृत स्टेशन योजना के तहत कुल 16 स्टेशनों की सूरत बदलने जा रही है। यह स्टेशन भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आधुनिक एवं सर्व सुविधा युक्त बनाए जा रहे हैं। इस योजना के पहले चरण में माननीय प्रधानमंत्री जी ने 6 अगस्त 2023 को मंडल के 7 स्टेशनों की आधारशिला रखी थी जिस पर तेजी से काम किया जा रहा है। दूसरे चरण में दिनांक 26 फरवरी 2024( सोमवार) को माननीय प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से मंडल के 8 स्टेशनों – किम , कोसंबा, सायण , उत्राण, अंकलेश्वर, गोधरा, करमसद एवं मेहमदाबाद खेड़ा रोड स्टेशनों के पुनर्विकास के लिये शिलान्यास करेंगे।

उल्लेखनीय है कि वडोदरा मंडल पर इन स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए लगभग 155 करोड रुपए तथा आरओबी / आरयूबी के निर्माण के लिए लगभग 618 करोड रुपए सहित कुल 773 करोड रुपए से अधिक के कार्य किए जाएंगे। भारतीय रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे नागरिकों व रेल यात्रियों को बेहतर आधुनिक सुविधाएं मिल सकेगी। इससे स्थानीय गांव एवं शहरों का भी विकास हो सकेगा तथा यात्रियों की रेल यात्रा आरामदायक हो सकेगी। इन स्टेशनों पर विकास कार्य को शीघ्र पूर्ण करने की भी योजना है ताकि जल्दी से जल्दी उन्हें इसका लाभ मिल सके।

पुनर्विकास के लिए चयनित स्टेशनों की विस्तृत जानकारी निम्नानुसार है

उत्राण, सायण, किम, कोसम्बा, अंकलेश्वर रेलवे स्टेशनो के सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, स्टेशन बिल्डिंग साइनेज़, वाटर बूथ, टॉयलेट, में सुधार होगा। प्लेटफॉर्म पर बेंचेज व पानी की प्याऊ को इम्प्रूव किया जायेगा व यात्री सुविधाएं अपग्रेड होंगी। In सभी स्टेशनो पर प्लेटफॉर्म के जवार शेड को अपग्रेड किया जायेगा। उत्राण स्टेशन पर सबवे बनेगा। सायण, किम, अंकलेश्वर व मेहमदाबाद खेड़ा रोड स्टेशनो पर 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज बनेंगे। सायण, किम, कोसम्बा, अंकलेश्वर में प्लेटफॉर्म सरफेस को इम्प्रूव किया जायेगा। गोधरा व अंकलेश्वर में लिफ्ट लगाई जाएगी।

उपरोक्त सभी पुनर्विकास के कार्यों के लिए उत्राण के लिए 7.89 करोड़, सायण के लिए 31.54 करोड़, किम व कोसम्बा के लिये 26.60 करोड़, अंकलेश्वर के लिए 39.80 करोड़, गोधरा के लिए 6.18 करोड़, करमसद के लिए 7.13 करोड़ ₹ व मेहमदाबाद खेड़ा रोड़ के लिए 28.36 करोड़ रु का प्रावधान किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button