
शिक्षा-रोजगार
अर्चना विद्या निकेतन में रामनवमी का अनूठा पर्व मनाया गया
सूरत। वराछा के कमल पार्क स्थित अर्चना विद्या निकेतन में साईं आर्ट पेंटिंग के सहयोग से बच्चों ने रामायण के पात्रों पर आधारित विभिन्न वेशभूषा द्वारा सज-धज कर पात्रों का निर्माण किया ।साईं आर्ट सागरभाई द्वारा बेहद आकर्षक रंगोली बनाकर विशेष संदेश के साथ रामनवमी के पर्व की बधाई दी ।बच्चों ने विभिन्न नाटकों के माध्यम से माहौल को शांत, पवित्र और आनंदमय बना दिया।
मां दुर्गा के चैत्र नवरात्रि के अवसर पर बच्चों ने विभिन्न परिधानों में सज-धज कर मां दुर्गा की आरती उतार कर उनकी पूजा अर्चना की..। विद्यालय की शिक्षिकाएं धाराबेन और बीनाबेन ने बच्चों को वेशभूषा परिधानों बहुत ही अच्छे से तैयार किया। इस अवसर पर विद्यालय के ट्रस्टी श्री धीरूभाई परडवा, आचार्यश्री डॉ. रजिता तुम्मा, निदेशक चंदूभाई भालिया ने दोनों त्योहारों पर विद्यार्थियो और अभिभावकों को बधाई दी।