
प्रादेशिक
गोगुंदा सदर बाजार में चोरो ने फिर धावा बोला, पुलिस ने किया पीछा
उदयपुर (कांतिलाल मांडोत) उदयपुर जिले के गोगुन्दा कस्बे में आज रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित मनीहारी व फुटकर व्यापारी की दुकान पर सेंधमारी कर रुपयों से भरे अलमारी, नकदी व माल सामान चुरा ले गए। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
व्यापारी विनोद तातेड़ ने बताया की आज रात चोरों ने दुकान के ताले तोड़कर दुकान के गुल्लक में रखें नगदी व दुकान के अंदर रखी अलमारी को चुरा कर ले गए और बांस के रहने वाले अशोक सोनी के जाग जाने से मोहल्ले वासी जमा हुए मोहल्ले वासियों की सूचना पर पुलिस ने भी चोरों का तालाब की ओर पीछा किया लेकिन चोरों ने तालाब के समीप अलमारी को खोलकर अलमारी में रखी नकदी व सामान निकाल लिए ।
पुलिस की गाड़ी को देख चोर बाइक पर भागने लगे पुलिस ने पीछा किया तो चोरों ने बाइक से पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर कर अंधेरे का फायदा उठा मौके से फरार हो गए पुलिस ने अलमारी व बाइक को जब्त कर लिया है। वहीं पुलिस ने बाजार स्थित दुकान का मौका मुआयना कर बाजार में लग रहे हैं सीसीटीवी फुटेज खंगाले वही बाइक के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।