शिक्षा-रोजगार
टीया तेवानी ने 12वी में 95.4% अंक प्राप्त कर स्कूल- समाज का गौरव बढ़ाया
सूरत। अग्रवाल विद्या विहार स्कूल की मेधावी छात्रा टीया तेवानी ने सीबीएसई 12वीं कक्षा में 95.4% अंक प्राप्त कर स्कूल और समाज का गौरव बढ़ाया। टिया की सफलता पर स्कूल परिवार और समाज ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनों दी हैं। टीया ने बताया कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी से पहले पूरे सिलेबस को ध्यान पूर्वक समझा। इसके हिसाब से विषयबार तरीके से अपनी तैयारी की।