
प्रशासन गांवो के संग शिविरों में उमड़े ग्रामीण, तिरोल में 155 पट्टे वितरित
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। उदयपुर जिले के गोगुन्दा तहसील में राज्य सरकार की महत्वपूर्ण अभियान प्रशासन गांवो के संग रंग लाया है। ग्रामीणों को उत्साह देखते बन रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों की रूटिंग और ग्रामीणों की जिज्ञासा से अभियान को चार चांद लग गया है। हररोज अलग अलग पंचायत में लगने वाले शिविर में लोगो को राहत मिल रही है। लोगो की अनेक समस्याओं का निराकरण शिविरों में हुआ है तथा आगामी शिविरों में भी होगा।
प्रशासन गांवों के संग अभियान ग्राम पंचायत तिरोल में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मांगी लाल गरासिया और उपखण्ड अधिकारी नीलम लखारा की अध्यक्षता में पूर्ण हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गरासिया ने राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी। ग्रामीणों को शिविर के माध्यम से किये जा रहे लाभकारी कार्यो के बारे में जानकारी दी और अधिक से अधिक लाभ मिले इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। शिविर में राजस्व विभाग द्वारा राजस्व न्यायालय में चल रहे प्रकरणों का आपसी सहमति से 4 खाता विभाजन कर निस्तारण किया गया। 80 लोगों के मौके पर नामान्तरकरण खोले गए।
5 प्रकरण रास्ते के, 4 राजकीय भूमि से अतिक्रमण हटाए गए। 110 काश्तकारों के राजस्व रिकॉर्ड में शुद्धिकरण किया गया। 30 काश्तकारों के सीमा जानकारी करवाई गई, 1 सार्वजनिक प्रयोजनार्ध भूमि आवंटन किए गए। 1 आबादी विस्तार, पंचायतराज विभाग द्वारा लोगों को आबादी भूमि में आवासीय 155 पट्टे वितरित किये गए। बाल विकास विभाग द्वारा अन्न प्रासन्न, गोद भराई रस्म की गई, रोडवेज विभाग 92 पास जारी किये गए। कृषि विभाग द्वारा 1 स्प्रे मशीन दी गयी, इस प्रकार सभी विभागों द्वारा लोगो को हाथोहाथ विभिन्न योजनाओं का पात्रता के आधार पर लाभ दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगो को सभी विभागों की राजकीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। शिविर के दौरान पूर्व मंत्री डॉ. मांगीलाल गरासिया, सायरा प्रधान सवाराम गमेती, उपखंड अधिकारी नीलम लखारा, उपप्रधान भारत सिंह बारहट, तहसीलदार विमलेंद्र सिंह राणावत, उप तहसीलदार हितेष त्रिवेदी, विकास अधिकारी शैलेन्द्र जोशी, सहित सभी विभागों के अधिकारी एवम तिरोल के सरपंच उप सरपंच तथा कार्मिकों सहित स्थानीय जनप्रतिनितिगण मौजूद रहे।