भोपाल में हरासमेन्ट फाउंडेशन द्वारा वन्य जीवन रक्षक चमनसिंह चौहान को भारत भूषण अवार्ड से नवाजा गया
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। भोपाल मध्य प्रदेश में एक निजी होटल मैं एंटी हरासमेंट फाउंडेशन द्वारा पूरे भारत के समाजसेवियों एवं वन्यजीव रक्षकों को भारत भूषण ए वर्ड से नवाजा गया। राजस्थान से उदयपुर के जाने-माने सर्प मित्र अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड होल्डर चमन सिंह चौहान को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता राजीव वर्मा थे। कार्यक्रम में भारत के अनेकों राज्यों से स्वयंसेवकों को बुलाया गया, जिसमें मणिपुर महाराष्ट्र गोवा मुंबई अहमदाबाद पंजाब हरियाणा आदि कई जिलों से स्वयंसेवक एक मंच पर मिले चौहान को यह अवार्ड उनके द्वारा किए गए कार्यों पर दिया गया। चौहान ने सबसे पहले मेवाड़ में वन्यजीवों को बचाना शुरू किया।
घरों में जो सांप निकलते थे, पहले हर व्यक्ति उन सांपों को मार देता था। चौहान ने सर्वप्रथम उदयपुर बाद में भीलवाड़ा चित्तौड़ बाड़मेर झालावाड़ आदि कई शहरों में सर्पमित्र बनाए हैं। साथी मेवाड़ में जहां लड़कियों को घर से निकलने की परमिशन नहीं हुआ करती थी।
वही इस संस्था ने लड़कियों को वन्य जीव रेस्क्यू में शामिल किया जो कि अब रात रात भर वन्यजीवों को बचाती है। चौहान इससे पहले महाराणा मेवाड़ फाउंडेशन सक्सेस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड यूनिक बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भारत भूषण जैसे अवार्ड से सम्मानित किया गया है।