
सूरत : आभूषण के व्यापारी ने किसी विशेष अतिथि से नहीं बल्कि गौमाता के चरण स्पर्श से किया दुकान का उद्घाटन
सूरत के भागल इलाके में भरत सोनी नाम के एक व्यापारी ने भागल क्षेत्र में आशापुरा ऑर्नामेन्ट्स की दुकान शुरू की है। आमतौर पर जब कोई नई दुकान का उद्घाटन किया जाता है, तो वह मुख्य अतिथि के हाथों किया जाता है। लेकिन सूरत के भरत सोनी नामक सोना, चांदी के व्यापारी द्वारा अपने नए आशापुरा ऑर्नामेन्ट्स दुकान का शुभारंभ गौमाता के चरण स्पर्श से किया गया।
सूरत के व्यापारी की इस विचारधारा को लेकर सभी लोग सोच में पड़ गए। आमतौर पर किसी राजनेता, प्रमुख व्यक्ति या सेलिब्रिटी द्वारा उद्घाटन किया जाता है। लेकिन भरन सोनी ने गौमाता को 500 ग्राम चांदी के गहने पहनाकर चरण स्पर्श से अपने दुकान का शुभारंभ किया। व्यापारी भरत भाई कहते हैं कि हमारी हिंदू संस्कृति में गाय को माता के रूप में पूजा जाता है। फिर ऐसे शुभ अवसर पर गौमाता के चरण स्पर्श कर इस शुभ कार्य की शुरुआत की गई है।