विश्व पर्यावरण दिवस : कपड़ा बाजार में पर्यावरण संबंधी जागरूकता फैलाने का प्रयास
फोस्टा और पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की अनोखी पहल
सूरत। पूरे शहर में विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं सूरत के कपड़ा बाजार में भी बुधवार 5 जून को फोस्टा एवं पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा व्यापारियों में पर्यावरण संबंधित जागरूकता एवं पेड़-पौधे का महत्व समझाया। सूरत कपड़ा बाजार के रघुकुल टेक्सटाइल मार्केट, मिलेनियम टेक्सटाइल मार्केट, ग्लोबल टेक्सटाइल मार्केट, राधाकृष्ण टेक्सटाइल मार्केट में एक नाट्य प्रोग्राम से जागरूकता का कार्यक्रम रखा गया।
फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने बताया की वर्तमान में पेड़ की संख्या कम होती जा रही है। जिससे ग्लोबल वोर्मींग बढ़ रहा है और हमे प्लान्टेशन करने की आवश्यकता है। जिससे कपड़ा बाजार में हरियाली होगी और पर्यावरण सुरक्षित होगा।
कपड़ा बाजार में पौधारोपण करने का लिया संकल्प
फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने बताया की हमे अपने अपने मार्केट के अन्दर और बाहर पौधे लगाने चाहिए।जिसका फायदा हमे ही होगा और वातावरण भी खुबसूरत रहेगा। कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी हम सभी ने देखी है। ऑक्सीजन का दूसरा नाम प्राणवायु है, यदि आपके मार्केट क्षेत्र या प्रतिष्ठान में प्राणवायु का स्तर अच्छा रहेगा जिससे आपका स्वास्थ्य एवं मानसिक विकास होगा। साथ ही व्यापार विकास में मन लगेगा। इस कार्यक्रम में फोस्टा के पदाधिकारीगण एवं विभिन्न मार्केट के अग्रणी और व्यापारीबंधू, कर्मयोद्धा उपस्थित रहे।