
सूरत : वेसु वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आज रविवार को जोन संख्या 12 के अंतर्गत हॉरिजॉन सोसायटी में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना में भारी जनहानि एवं भूतपूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष कृष्ण शर्मा ने की। इस बैठक में जोन 12 के अंतर्गत आने वाली 18 सोसायटियों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। बैठक में जन-जागरूकता अभियान को गति देने हेतु प्रत्येक सोसायटी की हर बिल्डिंग से अधिकतम सदस्यों को वेसु वेलफेयर से जोड़ने पर बल दिया गया। साथ ही, बिल्डिंग वाइज सदस्य बनना निर्धारित करने को लेकर भी चर्चा की गई।
वेसु क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया तथा जोन संख्या 12 की कार्यकारिणी समिति के गठन का निर्णय लिया गया, ताकि क्षेत्रीय विकास, संवाद एवं जनसंपर्क को और अधिक सशक्त बनाया जा सके।
इस अवसर पर वेसु वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक देवेंद्र गुप्ता, सचिव विशाल पटेल, कोषाध्यक्ष राजेश केजरीवाल, समिति के अन्य पदाधिकारीगण एवं आस-पास की अनेक सोसायटियों के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।