बिजनेससूरत

साउथ गुजरात प्रोडक्टिविटी काउंसिल का 26वां पदग्रहण समारोह हुआ आयोजित

नए पदाधिकारियों ने संभाला पदभार

सूरत। भारत सरकार के उद्योग और वाणिज्य मंत्रालय द्वारा संचालित नेशनल प्रोडक्टिविटी काउंसिल से संबद्ध साउथ गुजरात काउंसिल – एसजीपीसी का 26वां पदग्रहण समारोह आयोजित किया गया। समारोह के अध्यक्ष के रूप में पीपी सवाणी ग्रुप के महेश सवाणी, विशिष्ट अतिथि के रूप में वीएनएसजीयू के पूर्व चांसलर प्रेम शारदा, अतिथि विशेष सूरत के मजदूर नेता नैषध देसाई और मानद अतिथि के तौरपर डे. श्रम आयुक्त एम.सी. काया उपस्थित थे।

विशिष्ट अतिथियों ने सामयिक भाषण दिए और एसजीपीसी के चल रहे कार्यों की सराहना की और नव नियुक्त अध्यक्ष नीरव राणा और उनके पदाधिकारियों उपाध्यक्ष के रूप में आशीष गुजराती, दूसरे उपाध्यक्ष के रूप में दिलीप चश्मावाला, मानद मंत्री के रूप में संजय पंजाबी और मानद कोषाध्यक्ष दीपेश शकवाला को शुभकामना दी और आगामी वर्ष के संभावित कार्यों में सहयोग की प्रतिबद्धता जताई। इसके बाद संस्था को बढ़-चढ़कर दान देने वाले दानदाताओं को संस्था की ओर से शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

 

नवनियुक्त अध्यक्ष नीरव राणा ने संगठन के लिए लगातार काम करने के लिए पूर्व अध्यक्ष को धन्यवाद दिया। उन्होंने संगठन को इतनी ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए उनके कार्यों की सराहना की तथा संगठन को मजबूत करने तथा निरंतर नये-नये कार्य करने का संकल्प जताया। तथा विदाई लेनेवाले तत्कालीन अध्यक्ष मयंक दलाल और उनके निरंतर सहयोग को देखते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

समारोह में काउंसिल के ट्रस्टी और पूर्व अध्यक्ष जयवदन बोडावाला, शरद कापड़िया, महेंद्र काजीवाला, उर्मीलाबेन राणा, आशाबेन दवे, अरविंद कापड़िया, वसंत बचकानीवाला, मोहन ढाबूवाला, निमिष पटेल, हरीश राणा, अनिल सरावगी, धनसुख सोलंकी और शहर के नामांकित और अन्य संस्था से जुड़े गणमान्य व्यक्ति का आभार माना। वहीं खूबसूरती से समारोह का संचालन के लिए विजयाबेन माहेश्वरी को उपाध्यक्ष आशीष गुजराती ने धन्यवाद दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button