नाबालिग लड़की को बहाल फुसलाकर भगाने के मामले में एसपी को की शिकायत,सायरा पुलिस तलाश में जुटी
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। उदयपुर जिले के गोगुन्दा तहसील के सायरा थाना क्षेत्र के पुनावली गांव में एक नाबालिग लड़की को भगाने के मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर गोगुन्दा के भाई बहन के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
उदयपुर एसपी ने सायरा पुलिस को जांच का आदेश दिया है।बताया जाता है कि गोगुन्दा के एक युवक और युवती पीड़िता की माँ से मिलकर साथ मे ले जाने और शाम को वापस घर छोड़ने के लिए कहा था। पीड़िता की माता ने मना करने के बाद जिद पड़ अड़ी युवती के साथ पीड़िता को भेज दिया। शाम तक इंतजार के बाद पीड़िता घर नही आई तो 19 -7-2022 को पीड़िता के परिवारजनों ने सायरा थाना में मामले की रिपोर्ट दी।
पिता ने एसपी को दी गई रिपॉर्ट में लिखा है कि किशोरी 12वी की छात्रा है।अभी अध्ययनरत है।किशोरी की सहेली 15-7-2022 को मेरे घर आई थी।दो दिन मेरे घर पर रुकी।पार्वती के भाई गोपालचंद को बुलाया जो मोटरसाइकिल लेकर मेरे घर पर आया था।पार्वती को मेरी पत्नी को कहा कि आपकी बेटी को मेरे साथ ले जाना चाहती हूँ।मेरी पत्नी ने मना किया गया तो कहा कि शाम को आपकी लड़की को घर पर छोड़ देंगे।
इसके साथ गोपाल के साथ पार्वती ने किशोरी को मोटरसाइकिल पर बैठाकर भगा ले गए।रात तक नही लौटने पर उनके माता पिता ने फोन लगाया। दोनों का फोन बन्द बताया।उक्त दोनों भाई बहन के खिलाफ सायरा थाने में 19-7-2022को उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई।
भंवरीबाई की प्राथमिकी के बाद कोई कार्यवाई नही होने के बाद उदयपुर एसपी को रिपॉर्ट शिकायत दर्ज की गई।एसपी कार्यालय से सायरा पुलिस को नाबालिग की तलाश के आदेश दिए है।सायरा पुलिस तलाश में जुट गई है।