धर्म- समाज
गणपति बप्पा की पूजा में जुटा उदयप्रताप सिंह का परिवार
मुंबई। मुंबई में चल रहे गणेशोत्सव की धूम के बीच मुंबई भाजपा प्रवक्ता तथा मीडिया सह प्रभारी उदयप्रताप सिंह के किंग्स सर्कल, माटुंगा स्थित आवास पर स्थापित गणपति बप्पा की आरती पूजा में पूरा परिवार लगा हुआ है।
उदयप्रताप सिंह के अलावा मनोज जेपी सिंह, राकेश सिंह, अभिषेक सिंह, रवीश रमेश बहादुर, साधना, पूनम, चंचल, पूजा, मिताली, आकांक्षा मनोज, शिवांगी उदयप्रताप , अक्षिता मनोज, शिवांशराज उदयप्रताप, आरीत, निरंतरता, आराध्या, युवांशी सुबह शाम गणपति बप्पा की आरती करके मंगलमय सुख और समृद्धि की कामना कर रहे हैं।