गुजरात

पश्चिम रेलवे चलायेगी अहमदाबाद-पटना और साबरमती-गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 09489/09490 साबरमती-गोरखपुर-साबरमती स्पेशल (कुल 2 फेरे)

पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद-पटना और साबरमती-गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण इस प्रकार है:

· ट्रेन संख्या 09485/09486 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद स्पेशल (कुल 2 फेरे)

ट्रेन संख्या 09485 अहमदाबाद-पटना स्पेशल गुरुवार 18 अप्रैल 2024 को अहमदाबाद से 16:35 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 22:45 बजे पटना पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09486 पटना-अहमदाबाद स्पेशल 20 अप्रैल 2024 शनिवार को पटना से 01:00 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 07:10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन नडियाद, छायापुरी, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, दमोह, कटनी मुडवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में थर्ड एसी, स्लीपर श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

· ट्रेन संख्या 09489/09490 साबरमती-गोरखपुर-साबरमती स्पेशल (कुल 2 फेरे)

ट्रेन संख्या 09489 साबरमती-गोरखपुर स्पेशल 19 अप्रैल 2024 शुक्रवार को साबरमती से 18:10 बजे प्रस्थान करेगी तथा दूसरे दिन 23:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09490 गोरखपुर-साबरमती स्पेशल 21 अप्रैल 2024 रविवार को गोरखपुर से 02:00 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 06:30 बजे साबरमती पहुंचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, अजमेर, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, अयोध्या, मनकापुर एवं बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

ट्रेन संख्या 09485 एवं 09489 की बुकिंग 18 अप्रैल, 2024 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button