गुजरातसूरत

सूरत के बाद अब अहमदाबाद में भी निजी बस शहर में प्रवेश नहीं करेगी

28 फरवरी को सुबह अनशन पर उतरेंगे : ट्रैवलर्स ऑनर्स

सूरत शहर में निजी बस को प्रवेश नहीं करने का कुमार कानानी का विरोध के बीच बापुनगर ट्रैवलर्स ओनर्स एंड एजेंट यूनियन ने भी अहमदाबाद में आने वाली निजी बसों को शहर के बाहर टॉप देने की घोषणा की है और अनशन पर उतरने का फैसला लिया है।

बापू नगर ट्रैवल ऑनर्स एंड एजेंट्स यूनियन ने बताया कि 28 फरवरी से सौराष्ट्र सूरत और अन्य राज्यों में से आने वाली सभी रूट से लग्जरी बस सभी बस ऑपरेटरों की सम्मति से अहमदाबाद शहर के बाहर खड़ी रखकर यात्रियों को उतारा जाएगा। और हर यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान पर अपने खर्च से जाना पड़ेगा। लग्जरी बस को अगर भारी वाहन गिना जाता है तो गुजरात एसटी बस क्या भारी वाहन नहीं है? हम समय पर टैक्स भरते हैं तो भी हम बस ऑपरेटर को और गुजरात की जनता को क्यों परेशान किया जाता है?

28 फरवरी को सुबह अनशन पर उतरेंगे

गुजरात की परेशान होने वाली जनता के समर्थन में हम 28 फरवरी को सुबह अनशन पर उतरेंगे। जिसमें बापुनगर ट्रैवल्स ओनर्स एसोसिएशन और अहमदाबाद के सभी बस ऑपरेटर जुड़ेंगे। हम कई बार सरकार के मंत्री और अधिकारियों को ज्ञापन दे चुके और रूबरू मुलाकात भी ली तब आश्वासन दिया गया, लेकिन आज तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया। अब जनता को परेशान किए जाने से हमने अनशन पर उतरने का फैसला लिया है और हमारे कार्यक्रम के दौरान अगर कोई और अघटित घटना घटती है तो इसकी जिम्मेदारी गुजरात सरकार की होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button