सूरत

शहर -जिले में कोरोना की स्थिति गंभीर, नए 2476 मरीज संक्रमित

सूरत शहर- जिले में कोरोना से दिनोंदिन स्थिति गंभीर होती जा रही है। कोरोना संक्रमण के साथ-साथ मृतकों की संख्या बढ़ रही है। गुरूवार को सूरत शहर में1958 और ग्रामीण क्षेत्र में के मिलाकर नए 2476 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 96,983 मरीज कोरोना संक्रमित हुए। गुरूवार को शहर में 22 और ग्रामीण क्षेत्र में 5 सहित 27 कोरोना मरीजों की मौत हुई। अब तक शहर- जिले में कुल 1569 की मौत हुई और 77,241 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।

जोन वाइज बात करें तो रांदेर जोन में 346, अठवा जोन में 343, कतारगाम जोन में 241, उधना जोन में 218, वराछा-ए जोन में 213, सेन्ट्रल जोन में 211,
लिंबायत जोन से 203, वराछा-बी जोन में 183 मरीज दर्ज हुए।

अब तक सबसे अधिक मरीज अठवा जोन में 14,934, रांदेर जोन में 12,417 कतारगाम जोन में 10,835, लिंबायत जोन में 7560, वराछा-ए जोन में 8001, सेन्ट्रल जोन में 7522, वराछा बी जोन में 7067 और सबसे कम उधना जोन में 7015 कोरोना संक्रमित मरीज है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button